देश में पहली बार 8 दिसम्बर से दिल्ली उच्च न्यायालय में ‘ई-कोर्ट’ शुरु होने वाला है। इस अदालत में कागज का कोई काम नहीं होगा और पूरी अदालती प्रक्रिया कम्प्यूटर के जरिए होगी। मतलब केस फाइल करने से लेकर उसके निपटारे तक कोई कागज इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
अब अदालतों में लगे कागजों के ढेर जल्द ही इतिहास बन जाएंगे। क्योंकी देश की पहली ‘ई-कोर्ट’ में वकील...